बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकीं और कुछ दिन पहले सिनेमाजगत से अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने निकाह कर लिया है। सना ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया। सना की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी के वीडियो में सना खान सफेद रंग की गाउन पहली हुई हैं तो वहीं अनस भी सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं। इस वीडियो में सना खान मुफ्ती अनस के साथ सीढ़ियों से उतरती हुईं नजर आ रही हैं। इसके अलावा दोनों केक काटते हुए भी नजर आए। वीडियो में सना खान बहुत खुश नजर आ रही हैं।
शादी के वीडियो सामने आने के बाद अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा कर दिया है और लाल जोड़े में अपनी तस्वीर साझा की है। सना खान ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, अल्लाह की खातिर एक-दूसरे को पसंद किया, अल्लाह की खातिर एक दूसरे से शादी की, अल्लाह हमें इस दुनिया में एकजुट रखे और हमें जनाह में फिर से मिलाए।