श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। थरंगा श्रीलंका के लिए आखिरी बार 2019 में साउथ अफ्रीका दौरे पर कैपटाउन में वनडे मैच में खेले थे। थरंगा ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, सभी अच्छी चीजों का एक दिन अंत होता है। मेरा मानना है कि 15 सालों बाद यह सही समय है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूं।
"I leave behind a road travelled with fond memories and great friendships."
🇱🇰 What is your favourite Upul Tharanga memory?
— ICC (@ICC) February 23, 2021
थरंगा ने दिसंबर 2005 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ 2017 में पल्लेकेले में खेला था। थरंगा ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 21.89 के औसत से 1754 रन बनाए हैं। थरंगा ने टेस्ट में तीन शतक और आठ अर्धशतक जड़े हैं।
🔸 292 matches
🔸 9112 runs
🔸 18 centuries🇱🇰 Sri Lanka batsman Upul Tharanga has brought the curtains down on his 15-year long international career.
Happy retirement! pic.twitter.com/4LfKKp8gXh
— ICC (@ICC) February 23, 2021
बाएं हाथ के बल्लेबाज थरंगा अपने देश के लिए वनडे प्रारूप में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2005 में डेब्यू किया था। थरंगा ने 235 वनडे मैचों में 33.74 के औसत से 6951 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 15 शतक और 37 अर्धशतक ठोके हैं। थरंगा का वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 174 रन है जो किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी का इस प्रारूप में बनाया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टेस्ट और वनडे के अलावा थरंगा ने श्रीलंका के लिए 26 टी20 मुकाबले भी खेले जिसमें उन्होंने 407 रन बनाए। टी20 में थरंगा का सर्वाधिक स्कोर 47 रन है।