PM ने डोडा हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी।

अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है।

रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर में 2023 में केवल 10 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद की राह पकड़ी: डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि 2023 में सिर्फ 10 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 110 थी। उन्होंने आतंकवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में स्थित माता भद्रकाली मंदिर का दौरा करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद लगभग समाप्त हो गया है और इसकी बची-खुची जड़ों को भी जल्द ही उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘इस साल केवल 10 (स्थानीय) युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना जबकि पिछले साल, 110 युवा आतंकवादी बन गए थे। कितना अच्छा होता अगर कोई भी युवा आतंकवाद का रास्ता नहीं चुनता क्योंकि आतंकवाद का रास्ता चुनने वाले 10 में से छह मारे गए हैं और बाकी बचे इन चार को भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें हिंसा का रास्ता छोड़ वापस आना चाहिए।’ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के भी परिवार होते हैं और इस तरह से लोगों को मारने से सुरक्षा बलों को भी कोई खुशी नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘मैं यह भी कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है कि हम आतंकवादियों की मौत पर खुश होते हैं। उनका भी एक परिवार हैं। हम चाहते हैं कि अगर किसी ने शांति का रास्ता छोड़ दिया है तो उसे वापस आना चाहिए और हथियार छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहिए।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद, जिसने पूरे जम्मू-कश्मीर को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया था आज लगभग समाप्त हो चुका है और जो भी बची-खुची जड़ें हैं उन्हें भी जल्द ही उखाड़ फेंक दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘डर का माहौल अब खत्म हो चुका है और सभी उम्र के लोग स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। आज हम शांति और खुशी के समय में जी रहे हैं।’

पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘उत्तरी कश्मीर आतंकवाद से लगभग मुक्त हो चुका है। वहां कोई सक्रिय आतंकवादी नहीं है, लेकिन कुछ आतंकवादी हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहे हैं। उन्हें भी खत्म कर दिया जाएगा।’

कश्मीर में जल्द दौड़ेगी ‘वंदे भारत’, अगले साल 75 वंदे भारत चलाने की है योजना- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की रेलवे लाइन के विद्युतीकृत हो जाने के बाद यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन त्रिपुरा के लोगों को भी सेवा प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में देश भर में नई 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के रूप में लंबी दूरी के रूटों पर स्लीपर कोचों वाली वंदे भारत ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जा रहा है।

Jammu Kashmir में कुल मिलाकर शांति है, सुरक्षा बल आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं- DGP

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिलाकर शांति है और सुरक्षा बल प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में 300 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, पंजाब के दो लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित एक आतंकी (नार्को-टेरर) मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक वाहन से 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की है। बरामद की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बनिहाल इलाके से कोकीन की बरामदगी के बाद पंजाब के दो निवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया, ‘शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा के नेतृत्व में रामबन पुलिस ने कश्मीर से जम्मू आ रहे एक वाहन को बनिहाल रेलवे चौक के पास रोका, जिससे 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है।’

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोकीन को सफलतापूर्वक जब्त किए जाने से एक बड़े मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है।

सिंह ने बताया कि बनिहाल थाने में स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

बनिहाल थानाध्यक्ष मोहम्मद अफजल वानी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी सरबजीत सिंह और फगवाड़ा के हनी बसरा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, तीन किलोग्राम कोकीन को वाहन की छत पर छिपाकर रखा गया था, जबकि 27 किलोग्राम मादक पदार्थ उनके सामान से बरामद किया गया है।

वानी ने बताया कि जब तस्करों को रुकने का संकेत दिया गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन उनका पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि कोकीन को सीमा पार से तस्करी कर उत्तरी कश्मीर से पंजाब ले जाया जा रहा था।

जम्मू कश्मीर: रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर इस्पात से बने दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराबनुमा रेल पुल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और अधिकारियों ने आगंतुकों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय करने का जिक्र किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर अधिक ऊंचे इस पुल की ऊंचाई नदी तल से 359 मीटर है, जबकि इसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर है। युह पुल कटरा से बनिहाल तक के 111 किलोमीटर लंबे मार्ग की एक अहम कड़ी है। यह मार्ग उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल संपर्क (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है जिसका कार्य अभी प्रगति पर है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव ए के मेहता ने रियासी के उपायुक्त बबीला रकवाल और अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को रियासी शहर से 42 किलोमीटर दूर ज्योतिपुरम के पास पुल स्थल का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि मेहता ने संबद्ध एजेंसी के अभियंताओं और भारतीय रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति में पुल का गहन निरीक्षण किया, जिन्होंने उन्हें शानदार इंजीनियरिंग के प्रतीक इस पुल की अनूठी विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई पुल नहीं है।

मेहता ने कहा, ‘‘पुल का स्थान सौंदर्य की दृष्टि से भी प्रभावशाली है क्योंकि यह प्रकृति की गोद में स्थित है। मामूली कोशिश करके इस स्थल को पर्यटन का बड़ा आकर्षण केंद्र बनाया जा सकता है।’’

उन्होंने संभागीय और जिला प्रशासन को रियासी से पुल स्थल तक सड़क के बेहतर रखरखाव के लिए उपाय करने की सलाह दी।

मेहता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक पर्यटक रियासी जिला, जहां त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी का मंदिर भी है, में पहुंचते हैं जिनकी संख्या हर साल लगभग एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है।

इस 119 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना में 38 सुरंग और 931 पुल हैं, जिनकी सम्मिलित लंबाई 13 किलोमीटर है। इन सुरंगों और पुल के जरिये ही दुर्गम क्षेत्र में रेल संपर्क स्थापित करना संभव हो सका।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए : पुलिस

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

घुसपैठ की कोशिश उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में हुई।

कुपवाड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक खुफिया जानकारी के आधार पर, माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ के प्रयास में शामिल दो आतंकवादी अभी तक मारे गए हैं।’’

पुलिस ने कहा कि अभियान अभी भी जारी है। उसने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 कारतूस, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, एक थैली और 2,100 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है।

कश्मीर में इस सीजन की हुई पहली बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में पीर पंचाल पर्वतमाला के ऊंचे पहाड़ों पर भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। बनिहाल, डोडा, किश्तवाड़, रियासी और कठुआ के ऊपरी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई।

जम्मू में आतंकवादियों से संबंध रखने के संदिग्ध के घर पर छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद रोधी शाखा ने सुंजवान के पीर बाग इलाके में स्थित मोहम्मद इकबाल के घर पर तड़के छापा मारा और जांच के लिए एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए।