बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल 24 जनवरी को मुंबई के पास अलीबाग के मेंशन हाउस में सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी कैसी होगी, कौन-कौन से सेलेब्स इस शादी में शिरकत करेंगे इन सब सवालों के जवाब का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
खबरों की मानें तो दोनो की शादी की रस्में 22 जनवरी यानी आज से शुरू हो जाएंगी. उससे पहले नताशा दलाल अपने परिवार के साथ अलीबाग के लिए निकल गई हैं. नताशा के कुछ वीडियो और फोटोज़ सामने आए हैं जिसमें को घर से निकलर सीधे कार में बैठती नज़र आ रही हैं. इस दौरान नताशा ने एक दम सादा कपड़ पहने हुए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि नताशा को रिसीव करने के लिए कार को सीधे उनके दरवाज़े पर रोका जाता है. उसके बाद नताशा घर से निकलकर आती हैं और चुपचाप कार के अंदर बैठ जाती हैं.
कोरोना काल को देखते हुए उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट बहुत बड़ी तो नहीं होने जा रही है, लेकिन शादी में कुछ खास मेहमानों को बुलाने की तैयारी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स के नाम शामिल हैं.बॉलीवुड के तीन खान में से सलमान और शाहरुख को वरुण की शादी में देखा जा सकता है. सलमान खान संग तो वरुण की फैमिली का हमेशा से खास रिलेशन रहा है.

इसके अलावा इस लिस्ट में कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आ रहा है. वरुण ने जैकलीन संग तो किक और ढिशूम जैसी फिल्में कर रही हैं, वहीं कटरीना संग उनकी बढ़िया बॉन्डिंग दिखती है.इन अभिनेत्रों के साथ-साथ डायरेक्टर करण जौहर, अर्जुन कपूर, निर्माता साजिद नाडियाडवाला, ऋद्धा कपूर, आलिया भट्ट को भी न्योता दिया गया है. इनमें से ज्यादातर वो सेलेब्स शामिल हैं जिनके साथ वरुण काम कर चुके हैं.वैसे कहा जा रहा है कि ये कम गेस्ट वाली शादी की भरपाई मुंबई में एक शानदार रिस्पेशन के जरिए पूरी कर दी जाएगी. अलीबाग में शादी के बाद मुंबई में एक रिस्पेशन भी दिया जाएगा जहां पर पूरे बॉलीवुड को बुलाने की तैयारी है.
images: Google